ads
02 Oct, 2020
युवाओं ने किया मलय डैम की सफाई
admin Pappu Kumar Raj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान से युवा काफी प्रेरित हुए हैं। इसका उदाहरण आज मुरमा स्थित मलय डैम पर देखने को मिला सतबरवा के कुछ युवाओं ने घंटो मलय डैम पर सफाई किया इस दौरान कुंदन कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन यहां मॉर्निंग वॉक करने आते हैं और जब यहां कूड़ा प्लास्टिक बोतल फेका हुआ देखते हैं तो अच्छा नहीं लगता, इसलिए हम लोग सभी दोस्त मिलकर सफाई कर रहे हैं यह डैम सतबरवा की शान है यहां पूरे पलामू प्रमंडल से लोग घूमने आते हैं इसको साफ रखना हमारा फर्ज है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US