ads
20 Sep, 2020
सीएस एवं जिप उपाध्यक्ष ने किया सामुदायिक भवन सतबरवा का निरीक्षण
admin Pappu Kumar Raj

शनिवार को सामुदायिक भवन सतबरवा का निरीक्षण सीएस जॉन एफ कैनेडी एवं जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने किया इस दौरान लगभग 8 करोड़ की लागत से बना सामुदायिक भवन का बिल्डिंग का कमरा और छत का निरीक्षण सीएस ने किया और पत्रकारों से कहा की बिल्डिंग की मरम्मत करनी होगी उसके बाद जल्द ही यहां डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी ताकि यहां के लोगों को लाभ मिल सके वही जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि लगातार शिकायत मिलने के बाद जांच में में हम लोग आएं 2017 में हैंडोवर होने के बाद देखरेख की कमी और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से यहां के लोगों को पूर्ण लाभ नहीं मिल रहा है लेकिन जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा मौके पर डॉक्टर रिद्धि डॉक्टर सीमा कुमारी बीटीटी अजय सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US