ads
19 Sep, 2020
I C L के प्रदेश उपाध्यक्ष बने रुद्र शुक्ला
admin Praphul Giri

इंडियन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ लेबर (I C L) के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए पूर्व विधायक प्रत्याशी पांकी बिधानसभा क्षेत्र के युवा नेता रुद्र शुक्ला जिसकी घोषणा I C Lके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अनिरबन भट्टाचार्य जी ने किया । इसी क्रम में झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश सोनी जी और पदाधिकारी गण् ने प्रदेश कार्यालय में युवा नेता रुद्र शुक्ला को फूल माला से भब्य स्वागत किया । युवा नेता रुद्र शुक्ला ने कहा कि जो जिम्मेवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे दिया है उसे पूरी ईमानदारी एवं निस्ठा से निभाउंगा साथ ही झारखण्ड के मजदूर भाइयों की हक अधिकार की हर लड़ाई में कदम से कदम मिला कर चलूंगा तथा लगन और निष्ठा के साथ मजदूर के हित मे कार्य करेंगे जिससे मजदूर भाइयो की ब्यापक समस्या दूर हो सके । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिर्बन भट्टाचार्य जी के हाथों को मजबूत करेंगे मुझे ईस पद की जिम्मेवारी देने के लिए उन्हें दिल से धन्यबाद ।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US