ads
11 Jul, 2019
चोरी कर भागते भीड़ के हत्थे चढ़े 4 युवक, ग्रामीणों ने बचायी जान
admin Admin

पलामू : ग्रामीणों की सजगता और हुसैनाबाद पुलिस पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई. जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बडीहा गांव में चोरी कर भागते 4 युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने सजगता का परिचय देते हुये हुसैनाबाद पुलिस को सूचना दी. इस दौरान घटना की सूचना एसडीपीओ विजय कुमार को मिली. उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी ने इस पर जल्द एक्शन लिया और कोई बड़ा हादसा होने से टाल दिया.

घर में जबरदस्ती घुस कर लड़की की तलाश कर रहे थे

दरअसल चारों युवक किसी लड़की की तलाश में बडीहा गांव आए थे. युवक गांव के एक व्यक्ति के घर में जबरदस्ती घुस कर लड़की की तलाश कर रहे थे. इस बीच युवकों ने घर की अलमारी को तोड़ा और पैसे निकाल कर भागने लगे. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने युवकों को धर-दबोचा. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवकों को अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस को देख कर सभी ग्रामीण वहां से भाग गये. हालांकि पुलिस ने युवकों के खिलाफ लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों पर मारपीट कर जख्मी करने का मामला भी दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवकों में अरबाज खान- बरवाडीह, मोहम्मदगंज, सोनम हुसैन- नावा, समर आलम व दानिश अहमद- कुंड मुहल्ला, डाल्टेनगंज शामिल हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US