ads
17 Sep, 2020
शादी तय होने से नाराज युवती ने की आत्महत्या
admin Admin

पलामूः शादी तय होने से नाराज एक युवती ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के बाद परिजन ने पूरे मामले को छिपाने के लिए शव का अंतिम संस्कार चुपके से कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिल गई. जिसके बाद जंगल से घंटों बाद युवती का शव बरामद किया जा सका. यह घटना पलामू के पांडु थाना क्षेत्र के रातनाग गांव की है. पुलिस ने मामले में युवती के पिता समेत अन्य परिजनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

शशिभूषण नामक व्यक्ति के बेटी की शादी यूपी में तय हुई थी. पूरा परिवार गुरुवार को यूपी जा कर शादी की तारीख तय करने वाला था. बुधवार की रात युवती ने शादी का विरोध किया था, जिसके बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद लड़की ने जान दे दी. युवती की मौत के बाद परिजन घबरा गए थे. शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजन जंगल ले गए. इसकी जानकारी पांडु थाना की पुलिस को लग गई. पुलिस ने रातनाग के जंगल से परिजनों को हिरासत में लिया.

परिजनों की निशानदेही पर जंगल से युवती का शव बरामद हुआ. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है. मामले में सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US