11 Jul, 2019
चैनपुर प्रखंड के कई गांवों में बिजली नहीं पहुंचना दुर्भाग्‍यपूर्ण : केएन त्रिपाठी
admin Admin

पलामू  : चैनपुर प्रखंड के कई गांवों में बिजली ना पहुंचने की शिकायत पर राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री के एन त्रिपाठी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शहर के काफ़ी नजदीक होने के बावजूद भी चैनपुर प्रखंड के कई गांवों जैसे कोईरियाडीह, तेतरियादामर, मड़ही भुइयांराजा आदि गांवों में अभी तक बिजली न पहुंच पाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

मोटर से खेतों में पानी पटाने में भी अक्षम हैं लोग

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस गांव में बिजली सबसे पहले आनी चाहिए थी, क्योंकि यह किसानों का गांव है, किसान यहां पूरी मेहनत से साल भर कई फसल की खेती करते हैं जिससे यहां बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत थी, लेकिन बिजली ना होने की बजह से यहां कई गांवों के लोग बगल के कोयल नदी से मोटर चला कर पानी अपने खेतों में पटाने में भी अक्षम हैं.

केएन त्रिपाठी ने की बिजली पहुंचाने की मांग

केएन त्रिपाठी ने पलामू उपायुक्त और सरकार को आगाह करते हुए इन गांवों में जल्द से तार-पोल लगाकर बिजली पहुंचाने की मांग की, ताकि इन गांव के लोग खेती कर सकें. साथ ही बिजली से अपनी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें. बिजली ना पहुंचने की स्थिति में श्री त्रिपाठी ने सरकार को यहां के लोगों के गुस्से का कोपभाजन होने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US