ads
12 Sep, 2020
राजा मेदनी राय के वंशजों के द्वारा पलामू किला का औरंगा नदी तट पर तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा- शनिवार को पलामू किला के औरंगा नदी तट पर राजा मेदनी राय के वंशजों के द्वारा तर्पण सह चेरो मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान दर्जनों गांव से पहुंचे लोग सामूहिक रूप से औरंगा नदी तट पर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण रस्म की अदायगी की मौके पर उपस्थित भाजपा अनुसूचित जनजाति के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि राजा मेदनी राय का चरित्र एकता और अखंडता का प्रतीक है मेदिनी राय व्यक्ति नहीं विचार थे वही मेदनी युवा मंच मैं बंगाल के बीजेपी श्री गंगेश्वर सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने 4 वर्ष पहले यह कार्यक्रम शुरू किया था इस कार्यक्रम के माध्यम से शेरों समुदाय की एकता और अखंडता बनी रहेगी श्री श्री एक साधारण परिवार से निकलकर डीजीपी जैसे ऊंचे पद पर विराजमान होकर चेहरा समुदाय का मान बढ़ाया है यह हमारे लिए गौरव की बात है मौके पर अभय सिंह चेरो शिवनारायण सिंह चेरो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US