ads
11 Sep, 2020
पलामू सांसद के प्रयास से सतबरवा सब स्टेशन को सूदना ग्रिड से जोड़ा जायेगा
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा - पलामू सांसद बीडी राम के अथक प्रयास से सतबरवा सब स्टेशन को सुदना ग्रिड से जोड़ा जाएगा. साथ ही सूदना ग्रिड को राजहरा और लहलहे ग्रिड से जोड़ने का काम फिर से शुरू किया जाएगा यह जानकारी पलामू सांसद के सतबरवा प्रतिनिधि मनीष कुमार ने दिया उन्होंने यह भी बताया कि 16 मार्च 2020 को एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभात कुमार के द्वारा 33/11 केवी पोखराहा सब स्टेशन को चालू करने पर 35 केवी लाइन का पोल nh75 दुबियाखाड के पास रोक लगा दी थी इसके बाद पलामू सांसद ने प्रोजेक्ट मैनेजर को दूरभाष पर निर्देश दिया कि आप दोनों विभाग के लोग आपस में बैठकर समस्या का समाधान करें ताकि सतबरवा सबवे स्टेशन को बिजली सुचारू ढंग से मिल सके. ज्ञात हो कि सतबरवा सब स्टेशन को बिजली मनिका सब स्टेशन से मिलती है जहां से लोग सतबरवा का लाइन जानबूझकर काट देते हैं यह शिकायत प्रतिनिधि मनीष कुमार के द्वारा हमेशा किया जाता रहा है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US