
पलामू - स्थानीय देवरानी संगीत महाविद्यालय, रेडमा, डालटनगंज में भारतीय शास्त्रीय संगीत के मूर्धन्य गायक व पलामू संगीत जगत के स्तंभ माने जाने वाले ख्याल गायक ख्याल सम्राट स्वर्गीय पंडित रामरक्षा मिश्र की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। महाविद्यालय की ओर से *संगीत कला के क्षेत्र में योगदान देने हेतु श्री किशोर शुक्ला को \"ख्याल सम्राट स्वर्गीय पंडित राम रक्षा मिश्रा मेमोरियल अवॉर्ड \" स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया* । इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा चिरस्मरणीय संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यह कहने की आवश्यकता नहीं कि स्व पंडित रामरक्षा मिश्र संगीत क्षेत्र में डाल्टनगंज की एक संपूर्ण व्यक्तित्व थे और जिनकी प्रेरणा छांव में आज भी सैकड़ों कलाकार पुष्पित होकर अपनी सुरभि बिखेर रहे हैं। सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित लोक कला सांगीतिक मंच के अध्यक्ष श्री शिशिर शुक्ला, गायक श्री किशोर शुक्ला, सुमन मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, तबला वादक कामेश्वर सिंह,श्याम लाल मिश्रा और देवरानी संगीत महाविद्यालय के निदेशक सह शास्त्रीय गायक पंडित राजा राम मिश्र के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में पाँच दिवसीय संगीत संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया ।तत्पश्चात स्वर्गीय पंडित मिश्र की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की गई । कार्यक्रम में सर्वप्रथम पलामू प्रमंडल के जाने-माने शास्त्रीय संगीतज्ञ एवं देवरानी संगीत महाविद्यालय के निदेशक पंडित राजाराम मिश्र ने अपने पिता स्व राम रक्षा मिश्र के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए प्रमंडल में इनकी सांगीतिक योगदान की चर्चा की और शास्त्रीय गायन राग अड़ाना में झपताल में निबद्ध भवानी दयानी और तीन ताल में तराना गाकर संगीत संध्या की शुरुआत की । उनके साथ तबले पर संगत उनके पुत्र सूरज कुमार मिश्रा कर रहे थे । तत्पश्चात स्वर्गीय पंडित मिश्र के छोटे पुत्र श्री श्यामलाल मिश्र ने सुगम संगीत में भजन नैना भए अनाथ हमारे और ग़ज़ल फूल सहरा में खिला दे कोई प्रस्तुत कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। शहर के जाने-माने ग़ज़ल गायक श्री किशोर शुक्ला ने अपने संगीत गुरु स्व पं राम रक्षा मिश्र को याद कर उनसे सीखी हुई संगीत की चर्चा की और ग़ज़ल \"अगर यकीन नहीं है तो आजमा ले मुझे\" प्रस्तुत कर गुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित की।उनके साथ सिंथेसाइजर पर राजा सिन्हा एवं तबला पर भूपेश शर्मा संगत कर रहे थे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री सुमन मिश्रा ने भजन ऐ रे मना तु श्याम की कर वंदना प्रस्तुत की । तबला संगत श्री कामेश्वर सिंह ने किया । श्री अभिषेक मिश्रा ने ग़ज़ल खुदा का जिक्र करें और दुख की लहर ने छेड़ा होगा गाकर अपनी प्रस्तुति दी । श्री उमाशंकर मिश्रा ने ऐ री सखी मंगल गाओ री गाकर अपनी श्रद्धांजलि दी। राम किशोर पांडेय एवं श्याम किशोर पांडेय ने रंग दे चुनरिया और चाँद अंगड़ाइयां ले रहा है गाकर कार्यक्रम में समा बाँध दिया। उनके साथ तबला संगत श्री शिशिर शुक्ला ने किया। श्रीमति शालिनी श्रीवास्तव ने सूरदास जी का भजन रे मना मूरख जन्म गँवायो प्रस्तुत किया। श्री अभिनव मिश्रा ने मैं हवा हूँ ,कहाँ वतन मेरा गाकर खूब तालियाँ बटोरी । कार्यक्रम का मंच संचालन आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की उद्घोषिका श्रीमति शालिनी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए श्री सूरज कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि स्व पंडित राम रक्षा मिश्र की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 12 सितंबर तक होने वाले पाँच दिवसीय संगीत संध्या में कोलकाता से याज्ञसेनी मजूमदार मित्रा (ख्याल गायिका), दुबई से दरभंगा मल्लिक घराना की प्रख्यात ख्याल गायिका प्रियंका मल्लिक का ख्याल गायन , दिल्ली से शाबिर हसन जी का तबला वादन स्वरशिखर फेसबुक के ऑफिसियल पेज पर सीधा प्रसारण प्रतिदिन संध्या 7 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर गायक उमाशंकर मिश्र, राम किशोर पांडेय,श्याम किशोर पांडेय, धीरज मिश्रा,राजा सिन्हा, भूपेश शर्मा, मनोरमा मिश्रा,निभा मिश्रा, प्रियंवदा, पूजा,अनिष्का, आव्या उपस्थित थे।
- VIA
- Praphul Giri

-
13 May, 2025 83
-
13 May, 2025 137
-
13 May, 2025 16
-
12 May, 2025 430
-
10 May, 2025 349
-
09 May, 2025 92
-
24 Jun, 2019 5643
-
26 Jun, 2019 5469
-
25 Nov, 2019 5336
-
22 Jun, 2019 5095
-
25 Jun, 2019 4728
-
23 Jun, 2019 4369
FEATURED VIDEO

PALAMU

GARHWA

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND
