ads
07 Sep, 2020
समझ में नहीं आता सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क
admin Pappu Kumar Raj

रांची में दी नगर मुख्य मार्ग पर सतबरवा में ग्रामीण बैंक के पास कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है तथा बारिश का पानी भरने से गड्ढे का अंदाज नहीं मिल पाता और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं अनजान बाइक वाले अक्सर गिरते हैं और अपना शारीरिक नुकसान तथा बाइक का नुकसान कर लेते हैं वही इस गड्ढे से रोड किनारे रहने वाले दुकानदार भी परेशान हैं गाड़ी द्वारा पानी का छींटा दुकान में पड़ जाता है यही स्थिति सोनू लाइन होटल के पास भी है वहां बड़ा गढ़ा कुछ दूर तक है और कीचड़ भी हो गया के चलते हैं छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों को काफी परेशानी होती है छोटी गाड़ियां तो रोड के बगल से पार होते हैं राजधानी का मुख्य मार्ग होने के कारण विधायक सांसद मंत्री और अधिकारी हमेशा इस सड़क से गुजरते हैं पर उन्हें आया जर्जर सड़क दिखाई नहीं देती अगर सड़क की मरम्मत अविलंब नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US