06 Sep, 2020
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत आता है आवास योजना:- श्री केसरी
admin Amaresh Kumar Vishwakarma

श्री बंशीधर नगर:- श्री बंशीधर नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में भारी अनियमितता हुई है।गरीबो को आवास नही मिलना व जिसे मिला भुगतान नही होने के कारण वर्षो से अधूरा है।यदि प्राथमिकता के आधार पर गरीबो को आवास नही मिला तथा फर्जी तरीके से निकाली गई राशि सरकारी खजाने में जमा नही कराई गई तो विवश होकर कड़ी कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।उक्त बातें भाजपा के बरिष्ट नेता सह पूर्वमंत्री रामचंद्र केशरी ने रविवार को चेचरिया स्थित आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि आवास योजना प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत आता है।योजना के नाम पर भारी भ्र्ष्टाचार को लेकर विभाग में सूचना देकर दिल्ली से जांच टीम लाकर जांच के लिए मजबूर होना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि हजारो आवास अधूरा है।पैसे देनेवालों को दो दो आवास दिया जाता है।बिना आवास बनाये भी बिचौलियों को आवास की राशि दे दिया जाता है।इस तरह के कई मामले है।फर्जी निकासी व गरीबो के साथ हो रहे अन्याय व जिन्हें आवास की आवश्यकता है,मुझे कई आवेदन प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि जंगीपुर वार्ड 14 में ज्ञानी कुँवर पक्का मकान में रहती है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा ,पैरवी व पैसे के बल पर आवास की दो दो क़िस्त राशि 19 अगस्त 19 को 45,000 रुपये व मई 2020 में 67,500 राशि निकाल ली गई।जब यह मामला प्रकाश में आया तो विवादित भूमि में दूसरे जगह आवास बनाने की खानापूर्ति करने लिखित शिकायत बरडीहा ग्राम निवासी जाहुल अंसारी द्वारा किया गया है।उन्होंने कहा कि पुरैनी वार्ड संख्या 10 में उदय पाल 1998 में हत्या के मामले में जेल गए चार साल बाद जब बाहर आये तो उन्हें एक आवास मिला तथा तीन क़िस्त की राशि निकालकर लेंटर लेबल तक आवास बना लिया,इसी बीच दूसरे भाई की हत्या के केस में जेल में बंद है।इनका लड़का राहुल पाल अपनी पत्नी ललिता देवी वार्ड 10 के पार्षद के नाम से आवास लेकर राहुल अपने पिता का आवास एवम फ़ोटो लगाकर राशि की निकासी दो बार कर लिया।यह मामला सामने आने पर व उसी वार्ड के मुन्ना गुप्ता द्वारा जब मुझे आवेदन मिला तो एसडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग किया।एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया लेकिन आज तक जांच व कार्रवाई नही हुई।उन्होंने कहा कि इस तरह पुरैनी ग्राम के कई लोगो ने आवेदन देकर कहा है कि उन्हें किस्तो की राशि नही मिल रही है।जब मेरे द्वारा कारवाई किया गया तो उन्हें क़िस्त की राशि मिली।उन्होंने कहा कि हीरावती देवी,सुमित्रा देवीव विशुनपुर के जैनब बीबी को विगत दो वर्षों से दूसरे क़िस्त की राशि का भुगतान नही हो रहा है।इसी गांव में सात अन्य लोगो को आवास स्वीकृत हुआ लेकिन लेकिन एक वर्ष बाद भी उन्हें पहली किस्त भी नही मिला वे जर्जर स्थिति में रहने कोविवश है।उन्होंने कहा कि कुछ लोग घर विहीन है,उनका आवेदन नगर पंचायत को भेज रहा हूँ।जिसमे सुचिता देवी,शहनाज बीबी,सबिता देवी,दिलवासी देवी,शाहजहां प्रवीण,पुष्पा देवी, मुन्नी बीबी,पुनिता देवी,बसिरन बीबी ,कद रा बीबी,सहित कुल 13 आवेदन है।उक्त आवेदन को नगर पंचायत व प्रखण्ड कार्यालय भेजकर आवास योजना देने की अनुरोध किया हुआ हूँ।यदि इन्हें लाभ नही मिला तो विवश होकर मामले को आगे ले जाऊंगा।प्रेसवार्ता में मथुरा पासवान,सलीम अंसारी,बूच्चू प्रसाद,इस्माइल अंसारी,मुन्ना गुप्ता,संतोष कुमार,रामेश्वर राम,अरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।



  • VIA
  • Amaresh Kumar Vishwakarma




ads

FOLLOW US