ads
05 Sep, 2020
जर्जर तार भयावह स्थिति कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह: प्रखंड मुख्यालय के शहरी क्षेत्रों में विद्युत विभाग की नाकामी से कई जगहों में विद्युत आपूर्ति तार काफी जर्जर अवस्था में कई जगहों में लटके हुई है ।आये दिनों विद्युत तार गिरने की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है । विद्युत विभाग के अधिकारियों इस पर मौन साधे हुए हैं, समय रहते जर्जर विद्युत तार बदले जाने की आवश्यकता है ।लेकिन जर्जर तार नहीं बदले जाने से कभी भी कोई भयंकर हादसा की संभावना बनी हुई है । शुक्रवार की शाम भीड़भाड़ वाले इलाके बरवाडीह बस स्टैंड परिसर में शाम छह बजे के बाद जर्जर तार एकाएक शॉट करने के बाद मुख्य सड़क पर गिर गया हालांकि समय रहते आसपास के लोगों ने तत्काल विद्युत लाइन काट कर काट दिया। सबसे मजेदार बात यह है कि विद्युत तार गिरने की समय वहां पर कोई भी आदमी संपर्क में नहीं थे जिससे किसी तरह की जान माल की क्षति नही हुई ।इस हादसा के बाद वहां पर काफी भीड़ लग गयी और लोगों ने मुख्यालय में नही रहने वाले विधुत विभाग के अधिकारियों को जमकर कोसने का काम किया।इससे पूर्व भी बरवाडीह प्रखंड के मुख्य पथ समेत अन्य जगहों में आधा दर्जन से अधिक बार धारा प्रवाहित विद्युत तार जर्जर अवस्था में गिरा है । लेकिन अब तक किसी तरह की जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है ।बरवाडीह प्रखंड के कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू , समेत प्रखंड के उपभोक्ताओं ने जर्जर विद्युत तार बदले जाने, विद्युत अधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में नियमित रहने समेत अन्य मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया। लेकिन अब तक की स्थिति यथावत बनी हुई है जिससे आम लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी जन आक्रोश व्याप्त है।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US