ads
11 Jul, 2019
अंधविश्‍वास में एक बच्‍चे की हत्‍या, एक बच्‍ची गायब, गांव में सनसनी
admin Admin

लातेहार : लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के माइल गांव के सेमरहट टोला से अंधविश्‍वास में एक बच्‍चे की हत्‍या का मामला प्रकाश में आया है. वहीं एक बच्‍ची के गायब होने की भी सूचना है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सात बजे से बच्‍चा घर से गायब था. परिजनों ने अपने स्‍तर से बच्‍चे का काफी ढूंढा मगर बच्‍चे का कहीं पता नहीं चला. परिजन पूरे दिन परेशान रहे, मगर बच्‍चे का कोई अता-पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह गांव के ही सुनील उरांव के घर बगल से बच्‍चे का शव पाया गया. जिसके बाद परिजनों ने अंधविश्‍वास में बच्‍चे की हत्‍या की आशंका जताई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US