ads
31 Aug, 2020
सैलून की दुकानें खोले जाने के सरकार के फ़ैसले पर जताया मुख्यमंत्री जी का आभार
admin Praphul Giri

मेदिनीनगर :- मेदिनीनगर के नावाटोली स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन के डाल्टनगंज इकाई के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नाई समाज की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें झारखंड सरकार द्वारा नाई समाज के सैलून एवं उससे संबंधित अन्य दुकानों को खोलने पर नाई समाज के लोगों के साथ-साथ बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड सदस्य, प्राईवेट स्कूल्स एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने भी झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी का आभार व्यक्त किया। साथ ही, अविनाश देव ने मौज़ूद जिले सभी सैलून संचालकों को कैंची, अस्तुरा, कंघी, मास्क आदि नए ज़रूरी सामान देकर उन्हें नए सिरे से एवं सरकार के गाइडलाइन्स का अनुपालन करते हुए दुकान खोलने को कहा। मौके पर उन्होंने कहा कि सैलून खोलने का सरकार का यह फ़ैसला काफ़ी सराहनीय है जिसकी जितनी तारीफ़ की जाये, कम है। आगे उन्होंने कहा कि आप लोगों का संगठित होकर सरकार तक अपनी आवाज़ पहुँचाना आपके लिए काफ़ी सकारात्मक रहा और यही कारण है कि सरकार ने आप सबों को सैलून की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी। आप इसी तरह संगठित होकर कोई भी कार्य करें, ताकि आपकी सफलता की जीत की निरंतरता बनी रहे। विदित हो कि पिछले दिनों अविनाश देव के नेतृत्व में नाई समाज की एक बैठक आहूत की गई थी और झारखंड सरकार से सैलून की दुकानें खोलने की माँग की गई थी जिसके सप्ताह भर के अंदर ही सरकार ने 1 सितंबर से सैलून की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष धनंजय ठाकुर, उपाध्यक्ष मंजीत ठाकुर, संयोजक शैलेश ठाकुर, सचिव बसंत ठाकुर, उपसचिव उपेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, प्रकाश, अमृत, नथुनी, बालमुकुंद, नागेन्द्र, सकेन्द्र, राजेश, संतोष, अखिलेश ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, अमृत ठाकुर प्रदीप ठाकुर, सोनू ठाकुर, सत्येंद्र कुमार ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US