ads
31 Aug, 2020
साइबर अपराध के शिकार बने गिरिडीह डीसी
admin Admin

गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा का फेसबुक अकाउंट हैक कर साइबर अपराधी उनके शुभचिंतकों से पैसे मांग रहे हैं। इस अकाउंट को तत्काल बंद कर डीसी ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर अपराधियों ने चार दिन पूर्व उनका फेसबुक अकाउंट हैक किया था। डीसी को इसकी जानकारी बाद में अपने एक शुभचिंतक के जरिए हुई।

डीसी के फेसबुक अकाउंट हैक कर अपराधी ने उनके एक फेसबुक फ्रेंड से चैटिंग किया। हालचाल लेने के बाद पूछा कि एक छोटा सा काम है। गुगल पे या फोन पे चालू है? कुछ पैसे चाहिए। कल सुबह लौटा देंगे। गुगल एवं फोन पे चालू नहीं रहने की बात कहकर वह शुभचिंतक ठगी से बच गया। इसके बाद एक और शुभचिंतक को चैटिंग किया। उससे पूछा कि गुगल य फोन पे चालू हैै? 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर सकते हो? कल सुबह लौटा देंगे। उधर से जवाब दिया गया कि जिस प्रोेफाइल से पैसे मांग रहे हो, वह एक आइएएस अफसर का है? जो इस क्क्त एक जिले का डीसी है। जिससे पैसे मांग रहे हो, वह एक बड़े अखबार का बड़ा पत्रकार है। इसके बाद एक और व्यक्ति से 20 हजार रुपए की मांग की।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US