ads
29 Aug, 2020
80 से 90 लीटर अवैध शराब 120 खाली बोतल रैपर ढक्कन सहित अन्य सामग्री बरामद
admin Admin

पांकी:- प्रखंड के ताल पंचायत के छापर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर झोपड़ीनुमा घर से भारी मात्रा में सैकड़ों लीटर अवैध शराब के साथ विदेशी ब्रांड के सैकड़ों बोतल, ढक्कन, रैपर सहित अन्य सामान बरामद किया है।मौके पर मौजूद छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक सुप्रभात दत्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पाकी के मंगलपुर निवासी सचिन मोची एवं सुंदर राम के द्वारा छापर गांव में अवैध विदेशी शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसके बाद टीम गठन कर छापेमारी की गई जिसमें झोपड़ी नुमा घर में छुपा कर रखे गए लगभग 80 से 90 लीटर अवैध शराब 120 खाली बोतल रैपर ढक्कन सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है वहीं इस संबंध में जांच कर मामला भी दर्ज किया जा रहा है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US