ads
06 Jul, 2020
लातेहार में सरेशाम भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
admin Admin

बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह बस स्टैंड पर सरेआम भाजपा जिला महामंत्री सह चतरा लोकसभा सासद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह की रविवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शाम साढ़े सात बजे उस समय घटी जब वह बस स्टैंड के पास प्रज्ञा केंद्र के सामने बैठे हुए थे। प्रज्ञा केंद्र संचालक ने बताया कि उन्हें आकर बैठे कुछ देर ही हुआ था तभी पीछे से दो अपराधी आये और पीठ व गर्दन के पास सटाकर गोली मार दी, जिससे वह वहीं गिर गए। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते दौड़ते हुए बस स्टैंड से बाजार के मुख्य सड़क होते भाग निकले। स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन दोनों अपराधी फरार होने में सफल रहे। घटना के बाद बरवाडीह डीएसपी अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों के बारे में लोगों से जानकारी ली। इसके बाद अपराधियो की धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जयवर्धन सिंह बस स्टैंड स्थित प्रज्ञा केंद्र के पास थोड़ी देर पहले आकर बैठे थे। इससे पहले वह बस स्टैंड स्थित अपनी दुकान के निकट एक पान दुकान के पास खड़े थे। इसके बाद वह अपनी स्काíपयो से प्रज्ञा केंद्र के पास पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि इसके पीछे जरूर सोची-समझी साजिश होगी, जरूर कोई रेकी कर रहा होगा, तभी अपराधी आराम से हत्या कर निकल भागे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US