
गढवा : उपायुक्त हर्ष मंगला द्वारा गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड एवं नाली की नियमित साफ-सफाई एवं कचरा निस्तारण था ताकि वर्षा होने पर जलजमाव की समस्या से छुटकारा पाया जा सके। विदित है कि वर्षा ऋतु का आगमन हो चुका है एवं कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी तथा वर्षा ऋतु में होने वाले अन्य बीमारियों से रोकथाम एवं बचाव तथा पर्यावरण शुद्ध रखने के उद्देश्य से उपायुक्त, गढ़वा श्री मंगला द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गढ़वा शहर के वार्ड नंबर 11 एवं 12 चिनिया रोड के सहिजना मुहल्ले में रोड एवं नाली की साफ-सफाई की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई जगह नालियों की साफ-सफाई देखी गई परंतु कई स्थानों पर वर्षा के पानी कूड़े कचरे एवं घरेलू अपशिष्ट पदार्थ के साथ-साथ नाली एवं रोड के किनारे अनावश्यक झाड़ी देखे गए जिस पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं मौके पर उपस्थित नगर परिषद के सफाई प्रभारी बिंदु राम को फटकार लगाई गई। उन्होंने निर्देश दिया कि रोड एवं नाली के नियमित साफ-सफाई का कार्य कराया जाए एवं इसके किनारे लगे अवांछित झाड़ियों को भी हटाया जाय। इसके पश्चात शहर के वार्ड नंबर 15 संघत मोहल्ला में साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा सफाई प्रभारी बिंदु राम से सफाई कराने की प्रक्रिया के बारे में पूछा गया। सफाई प्रभारी द्वारा बताया गया कि शहर के विभिन्न वार्डों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 1-1 दिन के गैप पर झाड़ू लगाने का कार्य कराया जाता है एवं कचरा का उठाव गाड़ी के माध्यम से कराते हुए डंपिंग यार्ड तक भेजा जाता है। उपायुक्त गढ़वा श्री मंगला द्वारा मोहल्ले के अन्य नागरिकों से पूछताछ करने पर पता चला कि नियमित साफ-सफाई का कार्य नहीं किया जाता है तथा अपने अपने घरों के आसपास वे लोग स्वयं साफ सफाई का कार्य करते हैं। चौधराना बाजार दानरो नदी के निकट बाईपास सड़क के आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया, जहां कुछ सफाई कर्मी साफ सफाई हेतु झाड़ू लगाते दिखे। सड़क के किनारे सामुदायिक शौचालय के आसपास के झाड़ियों एवं कचरों की साफ सफाई करने हेतु शौचालय के केयरटेकर को बुलाकर शौचालय के आसपास साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। सोनपुरवा मोहल्ले के विभिन्न क्षेत्रों एवं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा वार्ड नंबर 2 के मदरसा रोड, पाठक मोहल्ला, गढदेवी मुहल्ला आदि क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। उपायुक्त, गढ़वा श्री मंगला द्वारा निदेश गया कि नगर परिषद क्षेत्रों के नियमित साफ-सफाई का कार्य कराया जाए। इस कार्य में नगर परिषद के कर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों से भी सफाई के प्रति जागरूक रहने एवं इसमें सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने नगर परिषद गढ़वा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कराए जा रहे साफ सफाई के कार्यों का निरीक्षण किसी अन्य दिन दोबारा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा प्रदीप कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गढ़वा अरुण उरांव एवं नगर परिषद के सिटी मैनेजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थें।
- VIA
- Admin

-
18 Apr, 2025 122
-
17 Apr, 2025 90
-
17 Apr, 2025 108
-
16 Apr, 2025 179
-
14 Apr, 2025 128
-
13 Apr, 2025 259
-
24 Jun, 2019 5533
-
26 Jun, 2019 5362
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4975
-
25 Jun, 2019 4628
-
23 Jun, 2019 4267
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

COUNTRY

PALAMU
