ads
01 Jul, 2020
लैंपस के माध्यम से किया गया किसानों में बीज वितरण जिसका उद्घाटन मुखिया और पंचायत समिति ने मुख्य रूप से किया
admin Admin

बरवाडीह: बरवाडीह प्रखंड के पंचमुखी शिव मंदिर के पास स्थित मंगलवार को लैम्प्स कार्यालय में प्रखंड के किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बरवाडीह पंचायत के मुखिया सुनीता टोप्पो के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों  बीज वितरण वितरण करते हुए मुखिया सुनीता टोप्पो ने कहा किसी भी किसान को बीज की कमी नहीं होने देंगे। अपनी आवश्यकता अनुसार प्रखंड के किसान  बीज ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में बरवाडीह लैम्प्स के अध्यक्ष नंदेव सिंह,बह्मदेव सिंह,के साथ-साथ प्रखंड के किसान मौजूद रहे इस मौके पर ब्रह्मदेव सिंह ने कहा  प्रखंड के किसानों को जिला से समन्वय बनाते हुए हर प्रकार से सहायता की जाएगी ताकि किसान इस मानसून में अपनी खेती को बेहतर और सुचारू रूप से कर सके तथा किसानों को उचित मूल्य पर लैंपस के माध्यम से बीज उपलब्ध कराई जाएगी



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US