29 Jun, 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दीवार लेखन कर लोगों को किया जा रहा है जागरूक
admin Admin

गढवा : पूरे विश्व में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीवाल लेखन कर जन जन में जागरूकता फैला रही है। दीवाल लेखन गढ़वा शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है जिनमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों, बाजार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर हैं। दीवाल लेखन में मुख्य रुप से जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंजुल, शशांक, गढ़वा नगर मंत्री अनित, श्रीकांत सोनी, प्रेम कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंजूल शुक्ला ने कहा कि दिन प्रतिदिन वायरस और भयावह रूप लेती जा रही है। हम सबों के सतर्कता से हम इस बीमारी से बच सकते हैं साथ ही साथ सोशल डिस्टेनसिंग के पालन जरूर करना चाहिए।। हम सबों को भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए एवं ज्यादा से ज्यादा आरोग्य सेतु एप्पलीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना चाहिए।। जिला वासियों से अनुरोध है कि लॉक डाउन का पालन अवश्य करें। नगर मंत्री अनित ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वैश्विक महामारी के समय में सेवा कार्य के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चला रही है। हम सबों को धैर्य रखने की जरूरत है। हम सबों को सावधानी बरतनी होगी तभी हम अपने आप को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे।।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US