ads
18 Jun, 2020
स्वास्थ्य सर्वे को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले के मुखियाओं से की बात
admin Admin

बरवाडीह : झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति,स्वास्थ्य चिकित्सा,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 18 जून से आरंभ हो रहे स्वास्थ्य सर्वे कार्य की सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने जिले के सभी मुखिया से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बात कही एवं स्वास्थ्य सर्वे में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उपायुक्त जीशान कमर ने मुखियाओं को स्वास्थ्य सर्वे के उदेश्य की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सर्वे स्वास्थ्य के  क्षेत्र में परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सर्वे से  गांव एवं टोले में रहने वाले  व्यक्ति  किस रोग से ग्रसित हैं इसकी हमें जानकारी मिलेगी   । उन्होंने कहा कि जब सरकार एवं प्रशासन को यह जानकारी हो जाएगी की किस क्षेत्र में किस रोग से व्यक्ति अधिक पीड़ित  है तो  रोगों के उपचार को लेकर  स्वास्थ्य योजनाऐं बनायी जाएगी जिससे भविष्य में इलाज के अभाव में मौत नहीं होगी। उपायुक्त जीशान कमर ने कहा  कि वर्तमान समय में  कुछ व्यक्ति रोग की जानकारी देने पर क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाने के भय से अपनी रोग की जानकारी  छुपा सकते है या जांच नहीं करा सकते है ऐसे में आप सभी जनप्रतिनिधियों को कर्तब्य बनता है कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सर्वे के उदेश्यों के बारे  पूरी तरह बता कर उन्हें  जागरूक करें स्वास्थ्य सर्वे से एक भी व्यक्ति छूटे नहीं इसे सुनिश्चित कराऐं। उपायुक्त श्री कमर ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी  कल से अपनी निगरानी में  स्वास्थ्य सर्वे का कार्य आरंभ करवाएंगे । वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्त जीशान कमर के द्वारा स्वास्थ्य सर्वे को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया मौजूद थे*। 

18 से आरंभ होगा व्यापक प्रचार प्रसार

19 जून से 21 जून तक आरंभ हो रहे स्वास्थ्य सर्वे को लेकर 18 जून को जिले के प्रत्येक गांव एवं टोले में स्वास्थ्य सर्वे को लेकर प्रचार प्रसार आरंभ किया जाएगा। प्रचार-प्रसार को लेकर लेकर उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी जनप्रतिनिधि,सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं सभी जेएसएलपीएस की महिलाओं को विशेष निर्देश दिया गया  है। प्रचार प्रसार के दौरान दीवार लेखन,माईकिंग, बैनर,पोस्टर समेत अन्य  माध्यम से करवाने का निर्देश दिया गया है। 

19 से 21 जून तक चलेगा सर्वे
 
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति,स्वास्थ्य चिकित्सा,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 18 जून से आरंभ हो रहे स्वास्थ्य सर्वे कार्य के तहत 19 जून से 21 जून तक घर-घर सहिया पहुंचेगी एवं 40 वर्ष से अधिक उग्र के व्यक्ति,गर्भवती  महिलाऐं एवं 0 से पांच वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य  सर्वे करेंगी। तीन दिनों के सर्वे के बाद बीटीटी के माध्यम से पूरी रिर्पोट तैयार कर सौंपेगी। 


रोगियों की बनेगी सूची

19 से 21 जून तक चलने वाले स्वास्थ्य सर्वे के बाद उच्च रक्तचाप,डायबीटीज,सांस संबंधी  बीमारी, कैंसर,कुष्ठ  रोग,मोटापा समेत अन्य रोगों के रोगियों  की अलग-अलग सूची तैयार कर भविष्य के लिए योजना तैयार की जाएगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US