ads
10 Jun, 2020
भगवान बिरसा मुंडा जी की लड़ाई आज भी जारी है : अरुण कुमार
admin Admin

नावा बाजार : नावा बाजार बसपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने धरती अब्बा भगवान बिरसा मुंडा जी के पुण्यतिथि पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी । अरुण कुमार ने कहा कि विरसा की लड़ाई आज भी जारी है । विरसा ने जल जंगल और जमीन पर उनके असली मालिक आदिवासी को मलिकाना हक दिलाने की लड़ाई लड़ी ये लड़ाई आज भी जारी है  विरसा ने हमें सिखाया कि अपने अस्तित्व अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने आप को कुर्बान भी करना पड़े । तो भी हम पीछे नहीं हटना चाहिए। बिरसा ने 25 साल की उम्र में भी मरना पसंद किया लेकिन दुश्मन से समझौता करना स्वीकार नहीं किया । आज ये लड़ाई बिरसा के जमाने से कहीं ज्यादा आसान हो गई है । आज हमारे पास लोकतंत्र है । वोट का अधिकार है । और विरसा के वंशजों के पास ज्यादा वोट है और लोकतंत्र में जिसके ज्यादा वोट होते हैं । उसी की ही सरकार होती है । लेकिन आज ज्यादा वोट होकर भी हम अपनी खुद की सरकार नहीं बना पाए रहे  हैं । आज भी जल जंगल और जमीन पर हमारा मलिकाना हक नहीं मिल पाया है । पुण्यतिथि पर विरसा के वंशजों को यह सोचना पड़ेगा ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US