ads
10 Jun, 2020
प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है शराब
admin Admin

बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड के अंग्रेजी शराब बिक्री केंद्र पर प्रिंट मूल्य से ज्यादा रेट पर बेची जा रही है शराब एवं बियर बताते चलें कि सरकार द्वारा शराब बिक्री पर कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत ब्रांडो के आधार पर अंग्रेजी शराब एवं बियर का मूल्य निर्धारित किया गया है लेकिन बरवाडीह अंग्रेजी शराब बिक्री केंद्र पर निर्धारित से मूल्य से ज्यादा  दाम पर बियर एवं अंग्रेजी शराब बेची जा रही है सरकार द्वारा निर्धारित 130 से 30 रुपये अधिक पर बीयर बोतल की जगह ₹170 प्रति बोतल बियर,वाइन मैं 20 से 40 रुपये अत्याधिक मूल्य वसूला जा रहा है जिसे देखते हुए स्पष्ट नजर आ रहा है कि शराब विक्रेताओं पर सरकार द्वारा निर्देशित किसी भी मार्गदर्शन का कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है शराब विक्रेता अपनी मनमानी तथा अपने मूल्यों के आधार पर ही शराब बिक्री कर रहे हैं।अनलॉक 1 के दरमियान दिए गए सशस्त्र छूट के आधार पर शराब की बिक्री में लगातार शराब विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं से मूल्य से ज्यादा वसूला जा रहा है और साथ ही साथ दुकान के स्टॉप अभय ने कहा मालिक के आदेश के बाद ली जा रही है अधिक पैसा ।वही इस मामले पर प्रशासन भी आंख मूंदकर बैठी हुई है प्रिंट से ज्यादा पर शराब बिक्री करने के दौरान प्राप्त मूल्य को राजस्व हानि माना जा सकता है यानी प्रति बोतल ₹20 से 40 की अत्यधिक का फायदा जिसका उल्लेख शराब बिक्री पंजी में नहीं होता है इस तरह की अवैध धंधा या कहें कि अवैध वसूली सरकार को गंभीर आर्थिक संकट एवं भारी भारी मात्रा में राजस्व के नुकसान हो सकता है वही इस मामले पर अंचल अधिकारी नित निखिल सुरीन ने कहा कि अगर ऐसी मामला है जांच कर की जाएगी कार्रवाई।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US