ads
24 May, 2020
कस्तूरबा में क्वॉरेंटाइन गये प्रवासी मजदूरों का हुआ सैम्पलिंग
admin Admin

बरवाडीह : शनिवार को कस्तूरबा विद्यालय में बाहर से आये प्रवासी मजदूर जो सरकारी क्वॉरेंटाइन किए गए है चौतीस प्रवासी मजदूरों का सैम्पलिंग बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकिसक डॉ. संजय कुमार सुबोध के निगरानी में किया गया. ताकि इन प्रवासी मजदूरों का सम्पूर्ण जांच हो सके।इस दौरान बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि बरवाडीह प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में स्थापित सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर मैं क्वॉरेंटाइन किए गए चौतीस प्रवासी मजदूरों का सेम्पलिंग  कर जिला मुख्यालय लातेहार भेजा गया ताकि मजदूरों की जांच कर उनके वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों का अवलोकन किया जा सके।साथ ही चिकित्सक डॉ संजय कुमार सुबोध ने प्रखंडवासियों से अपील की आप अपने घरों में रहे,बेवजह बाहर न निकले तथा सोसल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें।सरकार द्वारा जो छूट ग्रीन जॉन के लोगो को दी गई है,उसका सही से प्रयोग करे।चौक-चौराहों पर भीड़ न लगाये। आपका ये प्रयास आपको एवं आपके परिवार को इस कोविड19 से सुरक्षित रखेगा।इसके साथ हाथ को साबुन से समय दर समय धोते रहे और मास्क का प्रयोग हमेशा करे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US