24 May, 2020
प्रशासन, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और मीडियाकर्मियों को अंग वस्त्र , हैंड सेनिटाइजर मास्क व फूल माला देकर सम्मानित किया
admin Admin

श्री बंशीधर नगर : पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र केशरी ने महदेईया स्थित निर्माणाधीन जेल परिसर में  रविवार को प्रशासन, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और मीडियाकर्मियों को अंग वस्त्र , हैंड सेनिटाइजर  मास्क व फूल माला देकर  सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी तथा सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात कोरोना महामारी से बचाव करने में ढाल बनकर लगे हैं। यह बड़ी बात है। उक्त सभी कर्मियों को हम सब हार्दिक सम्मान करते हैं और इनके जज्बे को सलाम  करते हैं। इनका हौसला बना रहे । हम सब शुभकामना  करते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना  हारेगा और भारत  जीतेगा। आइए मिलकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और बचाव के ढाल का सम्मान करें।अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि इस तरह के सम्मान कार्यक्रम से हम सभी का हौसला अफजाई होता है।हमारे कर्मी पूरे निष्ठा के साथ इस संकट की घड़ी में हर सम्भव सहयोग के लिए ततपर है।  मौके पर मो0 नईम खलीफा, सीताराम जायसवाल, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रकाश चंद्र सेठी, मथुरा पासवान, नारद मुनी बैठा, सलीम अंसारी, बुचू प्रसाद, अश्विनी कुमार, अजय प्रसाद गुप्ता, बसंत जयसवाल,देवेंद्र प्रसाद चौबे,नंदकिशोर यादव,अरुण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

जिन्हें सम्मानित किया गया

अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार,थाना प्रभारी पंकज तिवारी, अनुमंडल दंडाधिकारी अजय तिर्की, अनुमंडल उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का,बीपीओ रवि शंकर सिंह, सहित अन्य पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी, मीडियाकर्मी को बुके ,माला एवं गमछा देकर  सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया।

लगभग 2 क्विंटल चूड़ा व गुड़ मजदूरों के लिए अनुमंडल प्रशासन को सौंपा

प्रवासी मजदूरों को  भूख मिटाने के लिए पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने दो  क्विंटल चूड़ा व गुड़  अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण को सौंपा । उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थित रह रहे सभी मजदूरों और आने जाने वाले मजदूरों को चूड़ा गुड़ दिया जायेगा।ताकि वे अपनी भूख मिटा सकें।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US