ads
24 May, 2020
महदेईया में स्थित निर्माणाधीन जेल में बने नियंत्रण कक्ष एवं प्लस टू हाईस्कूल में बने क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों का हाल जाना
admin Admin

श्री बंशीधर नगर : पुलिस कप्तान खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव ने रविवार को यहां महदेईया में स्थित निर्माणाधीन जेल में बने नियंत्रण कक्ष एवं प्लस टू हाईस्कूल में बने क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण कर प्रवासी मजदूरों का हाल जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी को कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये लोगों के बीच जागरूकता के लिये लाऊडस्पीकर से व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।एसपी ने दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों से किसी प्रकार की कठिनाई या व्यवस्था में कमी की जानकारी ली। उन्होंने क्वारंटाईन सेंटर में मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिये उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही नियंत्रण कक्ष एवं क्वारंटाईन सेंटर में मजदूरों के लिये की जा रही व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।एसपी ने प्रवासी मजदूरों से पुनः बाहर कमाने जाने के बारे में पूछा तो मजदूरों ने कहा कि जब यहां काम मिलेगा तो बाहर क्यों जायेंगे। सबको घर परिवार के साथ रहने की इच्छा होती है। किंतु घर परिवार को चलाने के लिये मजबूरी में बाहर कमाने जाते हैं। मजदूरों ने कहा कि काम नहीं मिलेगा तो पुनः बाहर जायेंगे। एसपी ने नियंत्रण कक्ष में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों से भी जानकारी प्राप्त की तथा सावधानी पूर्वक कार्य करने को कहा।एसपी ने नियंत्रण कक्ष में मौजूद कंप्यूटर संचालकों से भी कई जानकारी ली। उस मौके पर गढ़वा मुख्यालय एसडीपीओ दिलीप खलखो, श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ अजीत कुमार, मजिस्ट्रेट अजय तिर्की, थाना प्रभारी पकंज कुमार तिवारी, सिटी मैनेजर निखिल किरण रवि कुमार समेंत कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US