ads
22 May, 2020
जरूरतमन्दों को राहत देता तंजीमुल अंसार कमिटी
admin Admin

मेदिनीनगर : वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे परिवार की लगातार मदद कर रहे तंजीमुल अंसार कमिटी द्वारा आज शाह मुहल्ला मेदिनीनगर स्थित रॉयल मैरेज हॉल में आस पास के 105 परिवारों के बीच खाद्य सामाग्री समेत मास्क और साबुन का वितरण किया, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने समेत घर के अंदर रहने की अपील की। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने लॉक डाउन में लगातार राहत सामग्री देने की मुहिम चलाने की बातें कहीं, लॉक डाउन के दौरान अलविदा के बजाय जोहर और ईद-उल-फित्र की जगह शुकराना  की नमाज घरों में अदा करने की अपील की।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US