ads
12 May, 2020
धनबाद-हजारीबाग, गढ़वा-गिरिडीह अभी ऑरेंज ही रहेंगे, फिर से मिले कोरोना मरीज
admin Admin

रांची : गिरिडीह में तीन और हजारीबाग में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्‍या 160 पर पहुंच गई है। इसके साथ ही ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे धनबाद, गिरिडीह, गढ़वा और हजारीबाग जिले को बड़ा झटका लगा है। इन जिलों में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जबकि पहले चरण के यहां के कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिए गए हैं।

ताजा मामलों के मिलने के बाद धनबाद में 2, गढ़वा में सर्वाधिक 20, हजारीबाग में 01 और गिरिडीह में 03 कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है। इस तरह धनबाद और गढ़वा के बाद अब हजारीबाग एवं गिरिडीह जिले ऑरेंज जोन से ग्रीन जाेन में आते-आते रह गए। जबकि इन जिलों में पहले से मौजूद रहे संक्रमित ठीक हो चुके थे। माना जा रहा था कि केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक 21 दिनों में कोई कोरोना मरीज नहीं मिलने की शर्त पर ग्रीन जोन में कन्‍वर्ट होने से ये जिले चंद कदम दूर रह गए। कोरोना मुक्‍त जिलों में शुमार हो रहे इन जिलों में एक बार फिर से कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद मामला बिगड़ गया। इधर झारखंड में चार नए मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 160 पर पहुंच गया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US