
रांची : भारतीय रेल ने बड़ा और कड़ा फैसला किया है। देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच ट्रेन सेवाएं बहाल करने की घोषणा की गई है। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 15 बड़े शहरों के लिए फिलहाल देश की राजधानी नई दिल्ली से अप और डाउन मिलाकर कुल 30 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही 12 मई, मंगलवार से एक बार फिर ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस का किराया मान्य होगा।
देशभर में फैले कोरोना वायरस त्रासदी के बीच रेलवे ने अहम फैसला किया है। रेलवे ने 17 मई तक लागू लॉकडाउन के बीच ही ट्रेन चलाने की घोषणा रविवार को कर दी है। इसके लिए सोमवार, 11 मई से इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगाी। 12 मई से राजधानी दिल्ली से देशभर के 15 बड़े शहरों के लिए ट्रेनें चलेगी। आज शाम 4 बजे से आइआरसीटीसी के मोबाइल एप और वेबसाइट पर इसके लिए टिकटों की रिजर्वेशन, बुकिंग शुरू हो जाएगी। टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे। एजेंट भी इन ट्रेनों के लिए आरक्षण टिकट जारी नहीं कर पाएंगे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार शाम को ट्वीट कर यह महत्वपूर्ण जानकारी दी है। रेल मंत्री के मुताबिक रेलवे ने 12 मई से ट्रेन परिचालन को प्रारंभिक तौर पर शुरू करने की प्लानिंग कर ली है। शुरुआत में नई दिल्ली से देश के बड़े शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 11 मई को शाम चार बजे से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।
दिल्ली में फंसे प्रवासियों को राहत
इधर रेलवे के इस फैसले से दिल्ली में फंसे झारखंड के हजारों प्रवासियों को राहत मिली है। अब वे 12 मई को नई दिल्ली से रांची ट्रेन के जरिये अपने घर आ सकेंगे। इधर रांची से दिल्ली जाने वाले लोगों को भी ट्रेन शुरू हो जाने से फायदा मिलेगा। हालांकि इस ट्रेन में सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को जगह दी जाएगी। वेटिंग टिकट नहीं काटे जाएंगे। सोमवार को शाम चार बजे से आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।
कल शाम 4 बजे से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
जिन शहरों के लिए ट्रेनों की घोषणा की गई है, उनमें रांची भी शामिल है। रांची के अलावा भुवनेश्वर, हावड़ा, पटना, अहमदाबाद समेत कई स्टेशनों के लिए ट्रेनें चलेंगी। रेलवे के मुताबिक परिचालन को सुचारु करने के लिए अगले चरण में धीरे-धीरे देश के दूसरे शहरों तक ट्रेनें चलाई जाएंगी। इधर आइआरसीटीसी ने सभी 15 शहरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों के लिए सोमवार शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू करने का फैसला किया है। इस दौरान कोई भी टिकट वेटिंग नहीं होगा। सिर्फ कंफर्म सीट पर ही यात्रियों को गंतव्य तक जाने की इजाजत होगी।
माना जा रहा है कि भारतीय रेल ने पहले राउंड में अभी दिल्ली से दूसरे शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके पीछे बड़ा कारण कोरोना वायरस से निबटने की तैयारी है। प्रारंभिक चरण में तमाम एहतियात के साथ शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए यात्री सेवाएं शुरू की जा रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर इसके लिए खासे इंतजाम किए जा रहे हैं।
जिन 15 शहरों में ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनमें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें खुलेंगी।
- VIA
- Admin

-
14 May, 2025 486
-
14 May, 2025 92
-
13 May, 2025 167
-
13 May, 2025 168
-
13 May, 2025 33
-
12 May, 2025 464
-
24 Jun, 2019 5646
-
26 Jun, 2019 5470
-
25 Nov, 2019 5338
-
22 Jun, 2019 5097
-
25 Jun, 2019 4729
-
23 Jun, 2019 4373
FEATURED VIDEO

GARHWA

GARHWA

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

LATEHAR

PALAMU

PALAMU
