ads
27 Apr, 2020
रेहला पुलिस ने गढ़वा जिले की सीमा को किया सील
admin Admin

रेहला : गढ़वा जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से आसपास के लोगों में भय और दहशत का माहौल है। जिला प्रशासन ने न सिर्फ उक्त मुहल्ले को सील किया है बल्कि जिले से बाहर जाने और आने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है ताकि कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके। इसीतरह पड़ोसी जिले का प्रशासन भी सख्त हो गया है। रेहला पुलिस ने इस भयावह स्थिति को देखते हुए गढ़वा पलामू जिले को जोड़ने वाली मुख्य पथ को कोयल नदी पर बने पुल के समीप सील कर दिया है। मौके पर उपस्थित बीडीओ संजय पांडेय ने बताया कि गढ़वा जिले में कोरोना का संक्रमित मरीज मिलने से पलामू जिले में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है ताकि उसके बढ़ते प्रसार को रोकने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि सीमा सील कर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है ताकि सभी आने- जाने वालों पर नजर रखा जा सके। बीडीओ श्री पांडेय ने यह भी बताया कि अतिआवश्यक कार्यों को लेकर आने जाने वालों पर उपयुक्त कारण रहने के बाद ही निकलने या प्रवेश करने पर विचार किया जाएगा। रेहला थानाप्रभारी लालजी यादव ने बताया कि फिलहाल गढ़वा पलामू सिमा को सील कर चौकसी बढ़ा दी गयी है। सिमा पर तैनात पुलिस कर्मी और दंडाधिकारी हर आने जाने वालों की सख्त निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा सील करने के बाद सैनीटाइज कर हाथ धोने की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US