ads
26 Apr, 2020
पंसस के पति की दबंगई , साथियों के साथ मिलकर 6 लोगों को किया घायल
admin Admin

पलामू : पड़वा थानाक्षेत्र के मुरमा गांव में खेत चराने में हुए विवाद में 2 पक्षों में हुई झड़प मारपीट में बदल गयी, मुरमा गांव निवासी रामगोविंद प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उसी गांव के रामबरत साव खेत मे फसल को बचाने के लिए लगाये गए कांटो के बाड़े को उखाड़ फेंका, जिसपर आपत्ति जताने के बाद रामबरत साव ,पंसस के पति बसंत साव, लालो साव समेत अन्य लोगों ने पहले तो रामगोविंद प्रसाद की जमकर पिटाई कर डाली, हल्ला सुनकर बाकी सदस्य भी पँहुचे उन्हें भी बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया गया, घायल हुए पुष्पा देवी, मनोज साव , गुलाबी देवी, उत्तम देवी और सुरेश साव का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है, 2 की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। मामले की प्राथमिकी के लिए पंडवा थेन में आवेदन दे दिया गया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US