ads
02 Jul, 2019
मालगाड़ी की चपेट में आकर एक शख्‍स की मौत
admin Admin

लातेहार : लातेहार के बरवाडीह में मालगाड़ी की चपेट में आकर एक शख्‍स की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि लाइन नंबर 9 पर देर रात जब ट्रेन यार्ड में संटिंग के लिए ले जाया जा रहा था तभी एक शख्‍स चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक की अब तक शिनाख्‍त नहीं हो सकी है. इधर, सूचना देने के घंटों बाद भी शव को ट्रैक से नहीं हटाया गया जिससे इस लाइन पर परिचालन काफी देर तक बाधित रहा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US