ads
10 Apr, 2020
पलामू में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन
admin Admin

मेदिनीनगर : पलामू जिले में जारी लॉकडाउन को कड़ाई से पालन को और प्रभावी बनाया गया है। इस लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई निर्देश जारी किए गए है। इसमें आम लोगों को 2 मीटर से अधिक की दूरी बनाएं रखने व दो सब्जी दुकानों के बीच की दूरी 15 फीट सुनिश्चित करने को कहा गया है। ग्राहकों के लिए दो मीटर की दूरी पर बॉक्स बनाते हुए शारीरिक दूरी मेंटेन करने संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसे लेकर गुरूवार को स्थानीय सूचना भवन में आयोजित बैठक में वरीय प्रभारी सह अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि आम लोगों के बीच रोजमर्रा की खरीदारी के लिए कम से कम घरों से बाहर निकलने की अपील की जाए। अधिकारी यह भी देखेंगे कि क्वारंटाइन किए गए लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकें। किसी भी तरह के उल्लंघन पर टॉल फ्री नंबर 1950 पर सूचना दी जा सकती है। उन्होंने आमजनों के बीच मास्क लगाकर नाक व मुंह को ढंकने सहित सामानों की खरीदारी करने आदि महत्वपूर्ण बिदुओं का प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। लोग प्रयास करें कि खरीदारी के लिए तीन-चार दिनों में एक बार ही बाहर निकलें। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज तिवारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद, सभी एपीआरओए एसएमपीओ व शिकायत निवारण समन्वयक उपस्थित थे। इधर शहर के सभी चौक चौराहों की ब्रेगेडिग कर दी गई है। इससे दो पहिया व चार पहिया वाहनों के परिचालन में पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर वाहनों से प्रचार किया जा रहा है लोग घरों में रहें। इधर पलामू जिला के हरिहरगंज,हुसैनाबाद व नौडीहा प्रखंड से बिहार से सटी सीमाएं पूरी तरह सील है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US