ads
30 Jun, 2019
पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल ने पलामू में नव पदस्थापित एसपी का किया स्वागत
admin Admin

पलामू  : पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कर्नल संजय अखौरी की अध्यक्षता में पलामू में नव पदस्थापित एसपी श्री अजय लिंडा जी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने श्री लिंडा को पलामू में पदस्थापित होने की शुभकामनाएं दी. साथ ही पलामू को भयमुक्त एवं अपराध मुक्त व्यवस्था कायम करते हुए एक अच्छे माहौल  बनाने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला, विजयानन्द पाठक, मानदेव तिवारी, अनिल तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा, अन्नपूर्णा तिवारी, रंजीत कुमार, व्यवसायी धनंजय सोनी, गुड्डू वर्मा आदि कई लोग उपस्थित थे



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US