ads
22 Mar, 2020
हरमू में कोरोना के तीन संदिग्‍ध की पहचान, प्रशासन ने घर के बाहर चिपकाया पोस्‍टर
admin Admin

रांची : राजधानी रांची के हरमू में 3 कोरोना संदिग्ध की पहचान हुई है. कोरोना संदिग्‍ध की सूचना पर प्रशासन ने घर के बाहर पोस्‍टर चिपकाया है. मिली जानकारी के अनुसार आज ही विदेश से लौटा है परिवार.

जिला प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर कोरोना संदिग्धों को होम कोरनटाइम में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उनके घर के बाहर सूचना चिपकाया है. जिसमें किसी भी बाहरी व्‍यक्ति के अंदर जाने पर सख्‍त मनाही है. साथ ही बाहरी लोगों से एहतियात के तौर पर उस घर के अंदर प्रवेश न करने की बात कही है. ऐसा न‍ करने वालों से प्रशासन सख्‍ती से पेश आयेगी.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US