16 Mar, 2020
कोरोना को लेकर पलामू के डॉक्टर तैयार, जानिये पलामू के प्रसिद्ध डॉक्टरों की राय
admin Admin

पलामू : कोरोना वायरस को जितना खौफनाक बना दिया गया है, उतना खौफनाक है नही. इससे डरने की जरूरत नही बल्कि सिर्फ जागरूक रहने की जरूरत है. ये बातें कहीं पलामू के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने, आइएमए हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिविल सर्जन समेत डॉ अरुण शुक्ला, डॉ अनवर निजाम, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ गौरव विशाल समेत अन्य चिकित्सकों ने कोरोना के बारे में फैली भ्रांतियो को दूर करने और अफवाहों से बचने की अपील की. बाजार में मास्क और सेनिटाइजर की खपत पर भी उन्होंने स्प्ष्ट कर दिया कि मास्क लगाने की कोई आवश्यकता नही है. मास्क सिर्फ वे लोग लगाएं जो सर्दी जुकाम से ग्रसित हों ताकि दूसरों में ये बीमारी ना फैले. क्रोना के एक भी मरीज झारखंड में नही हैं.और पूरे देश के आंकड़ों पर गौर किया जाय तो  अब तक 76 संक्रमित लोगों की पहचान की गई है, जिनमे 17 क्रोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. सिर्फ 2 लोगों की जान गई है और वो भी क्रोना के वजह से गयी ये कहना मुश्किल होगा क्योंकि दोनों  पहले से डाइबटीज हाईपरटेंशन समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित थे, एक कि उम्र 76 तो दूसरी महिला का उम्र 68 साल हो रहा था. पलामू के चिकित्सकों की मानें तो क्रोना को जितना खतरनाक बताया जा रहा है उसपर ध्यान देने के बजाय सिर्फ जागरूकता   पर ध्यान दिया जाय.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US