ads
18 Feb, 2020
छतरपुर इलाहाबाद बैंक में चोरी का प्रयास
admin Admin

छतरपुर : छतरपुर के मसिहानी स्थित पंचायत सचिवालय में चल रहे इलाहाबाद बैंक में पुन: चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए। सुबह शाखा प्रबंधक रुमल तूड़ी ने जब बैंक खोला तो देखा कि बैंक का दरवाजा टूट हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। इधर जानकारी के अनुसार चोर पंचायत के जर्जर भवन में सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़े जिसका पहले से ही दरवाजा खुला हुआ था। उसके बाद चोरों द्वारा दरवाजे को तोड़कर लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया गया। असफल होने पर सीसीटीवी को तोड़ते हुए फरार हो गए।

सनद हो कि उक्त बैंक को बैंक लुटेरों ने पूर्व में भी निशाना बनाया था जिसमें 22 मई 2019 को 2.62 लाख लूट लिया था। इधर, इस संबंध में डीएसपी शंभू सिंह ने बताया कि पूर्व में भी इस बैंक को लिखित रूप से असुरक्षित और जर्जर भवन से हटाने का निर्देश दे दिया गया था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US