ads
12 Feb, 2020
प्राध्यापक समूह का वनभोज सह वार्षिक सम्मेलन संपन्न
admin Admin

केचकी : प्राध्यापक समूह के तत्वावधान में बीएड0 कॉलेज शिक्षक असोसिएशन का पलामू प्रमंडलीय वनभोज सह वार्षिक सम्मेलन औरंगा-कोयल नदी के संगम तट केचकी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पलामू प्रमंडल स्थित सभी चौदह बीएड0 कॉलेज के व्याख्याता शामिल हुए। वन भोज में व्याख्याताओं ने लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया। वनभोज के बाद एक बैठक का आयोजन भी किया गया । बैठक में संगठन की आवश्यकता महसूस करते हुए संगठन निर्माण व विस्तार पर निर्णय लिया गया । बैठक में अविलंब सदस्यता अभियान चलाकर कमेटी का नए सिरे से गठन एवं प्रमंडलीय इकाई का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति अजय पांडेय अध्यक्ष, नन्दलाल विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, रणविजय सिंह सचिव, सुरेंद्र कुशवाहा कोषाध्यक्ष, चन्दन कुमार मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत हुए । कोर कमिटी की बैठक त्रैमासिक करने का निर्णय भी लिया गया। मंच संचालन श्री अजय पांडेय ने किया ।

इंदिरा सिंह बीएड0 कॉलेज , गढ़वा के व्याख्याता शैलेन्द्र सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राध्यापक समूह व्याख्याताओं के हित की लड़ाई लड़ रही है । कुँवर पिरथी नाथ सिंह बीएड0 कॉलेज, चैनपुर के व्याख्याता नन्दलाल विश्वकर्मा ने अपनी समस्याओं को लेकर एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया । बैठक को उदयभानु सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रण विजय सिंह, अजय कुमार ने भी संबोधित किया । प्राध्यापक समूह द्वारा बेहतरीन व्यवस्था प्रंबध के लिए चन्दन कुमार गुप्ता को सम्मानित भी किया गया ।

कार्यक्रम में चन्दन कुमार गुप्ता , प्रदीप कुमार, अजय कुमार पांडेय,वीर भवानी सिंह, नीलेश मिश्रा,अरविंद अम्बे, विकास मिश्रा, नन्दलाल विश्वकर्मा, अजय कुमार, अनूप यादव, प्रदीप कुमार, अमित कुमार सिंह, महानन्द महतो सहित अन्य कई व्याख्याता उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US