ads
23 Jan, 2020
पिपराटांड़ थाना में नए भवन का किया गया शिलान्यास
admin Admin

पिपरा : प्रखंड के पिपराटांड थाना में नया भवन के लिए थाना परिसर में पलामू एसपी अजय लिंडा, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह, डीएसपी अनूप कुमार बड़यक, पांकी इंस्पेक्टर प्रमोद रंजन, पिपराटॉड थाना प्रभारी कर्मपाल भगत सहित संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर एवं नारियल फोड़ कर नए भवन का शिलान्यास किया गया।  मौके पर एसपी अजय लिंडा ने कहा कि थाना परिसर में भवन की कमी थी प्रशासनिक दृष्टिकोण से यहां थाना भवन बनना बहुत जरूरी था, उन्होंने कहा कि मुख्यालय से काफी दूरी होने के कारण भवन अति आवश्यक था, यह थाना चतरा जिला से सटे होने के कारण  यहां अतिरिक्त बल आने से भवन को लेकर काफी दिक्कत होती थी ऐसे में भवन निर्माण होने से दिक्कत दूर हो जाएगा व आगे भी आवश्यकता के अनुसार थाने को सुविधा मुहैया कराया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US