ads
28 Dec, 2019
कण्डा लाइन होटल के पास दो ट्रैकों में जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत
admin Admin

पलामु : पलामु जिला के नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत एन एच 98 सूर्य मंदिर कण्डा लाइन होटल के पास में दो ट्रकों की आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमे एक ट्रक ड्राइवर दब कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जिससे अभी तक निकला नही जा सका है. शव को निकालने के लिए लोग लगे हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचन नावा बाजार प्रशासन को सूचना दे दी है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US