ads
24 Dec, 2019
लूटपाट कर रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, गए जेल
admin Admin

सतबरवा :  सतबरवा थाना क्षेत्र के बरवाडीह रोड दुबियाखांड़ के समीप से पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि मेदिनीनगर शहर के रोटरी स्कूल स्टेशन रोड गांधी मैदान निकट निवासी फिरोज हवारी पिता जैनुल हवारी, गुड्डू कुमार पिता रामधनी राम, चैनपुर प्रखंड के शाहपुर पनेरी बांध निवासी मोहम्मद शकील खान पिता मोहम्मद रिजवान खान के अलावा दो किशोर को पकड़ा गया। इसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अपराधियों के पास से 770 रूपए नकद, एक मोबाइल सेट व एक मोटरसाइकिल की चाभी बरामद की गई है। बरवाडीह रोड दुबियाखांड व केचकी पुल के पास

लूट की घटना बढी है। यह लुटेरों का सेफ जोन है। औरंगा नदी के उस पार बरवाडीह थाना तो कोयल नदी के उस पार चैनपुर थाना पडता है। अपराधी अपराध कर अन्य थाना क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं जिसके कारण अपराधी जल्द पकडे नहीं जाते हैं।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US