20 Dec, 2019
ठगी का चौकाने वाला नया तरकीब, फेसबुक से बनाया शिकार
admin Admin

पलामू : बदलती तकनीक के साथ अपराधियों ने भी ठगी करने का अपना तरीका बदल लिया है..शातिर साइबर अपराधी अब नए-नए तरीके आजमा कर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मेदिनीनगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बिल्कुल नुए तरीके से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. पलामू ही नही पूरे देश मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी कलाकार मुनमुन चक्रवर्ती को कौन नही जानता और उनके फेसबुक आईडी को किसी साइबर अपराधी ने हैक कर लिया और उनके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल कई लोगों से बात करने लगा और बीमारी का हवाला देकर इलाज के लिए रुपये की मांग की. कई लोग उसके झांसे में आ गए पैसे भेजने की तैयारी में लग गए लेकिन उनका एक शुभचिंतक बड़ा ही जल्दबाजी कर दिया और उसके द्वारा भेजे गए PhonePe के माध्यम से 15000 रुपये भेज दिया. ठग का लालच बढ़ा 15000 रुपये और मांगे तब ठगी का शिकार हो रहे युवक मुकेश ने अपने अकाउंट डिटेल का स्क्रीनशॉट भेजकर ये बताया कि अब उसके पास महज 1336 रुपये ही शेष बचे हैं. ठग ने 1000 रुपये ट्रांसफर करने को बोला और ये जनाब तो अपनी मुनमुन भाभी की मदद लर रहे थे, सो फिर से 1000 भेज दिया.

ये राज तब खुला जब मुनमुन चक्रवर्ती को किसी ने फोन कर उनसे बात की जिसके बाद तत्काल फेसबुक का पासवर्ड रिसेट किया गया और साइबर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. ये बिल्कुल नया तरीका था, आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है कोई भी परिचित अगर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मजबूरी जता पैसे की मांग करता है तो एक बार कन्फर्म कर लें, नही तो ठगी का शिकार भी हो सकते हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US