ads
19 Dec, 2019
दंभ भरना छोड़ जनता के लिए निकले जनप्रतिनिधि, अलाव की राहत मांग रही ठिठुरती जनता
admin Admin

कनकनी बढ़ी, बढ़ी शीतलहरी,
ठिठुर रहा है पलामू,
कहां है जलता अलाव सरकार,
खोजे जनता ठंड की मारी.

मेदिनीनगर : हर चौक चौराहे भ्रमण करना तो मुश्किल है कड़कड़ाती इस ठंड में, मगर जलता अलाव कहीं राहत देता प्रशासन का दिख नहीं रहा है. ये आलम है गुरूवार 19 दिसंबर की दोपहर को, जहाँ पलामू जिला मुख्यालय में हर ओर उठता धुआं बताने के लिए काफी है कि लोग जहाँ जमा हो रहे हैं, अगल बगल से लकड़ियां, कागज, कुट जो भी मिल रहा है उसे जलावन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांपते हाथों को, शीतलहरी से कनकना चुके कानों को थोड़ी राहत देने के लिए लोग, किसी तरह अलाव का इंतजाम जो कर पर रहे हैं, वो जुगत कर रहे हैं. मगर उम्मीद का बांध अब भी कायम है ये कहकर कि आधा दिसंबर हालत यही होने वाला है, वहीं हमारी नजर पड़ी छःमुहान स्थित निगम कार्यालय पर, कर्मचारी लकड़ी फाड़ने में जुटे हैं. अब ठंड ने अपना असर दिखाया तो जागना तो पड़ेगा, मगर व्यवस्था सुदृढ़ हो जाऐगी इसकी आश बाकी है. देखना है चौक-चौराहों पर अलाव का इंतजाम करने का दंभ भरने वाले व्यवस्थापक कब तलक अलाव की राहत पहुंचाने में कामयाब होते हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US