ads
13 Dec, 2019
वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलसचिव से मिला
admin Admin

मेदिनीनगर  : विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों की कई समस्याओं के समाधान के लिए वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय प्रभारी एवं राजेश कुमार एवं कुलसचिव डॉ राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।कुलसचिव डॉ राकेश कुमार ने छात्रों को तत्काल कार्यवाही के लिए आशान्वित किया। फेडरेशन के जिला सचिव श्रवण कुमार सिंह ने बताया छात्रों में बीए- बीएससी द्वितीय वर्ष के रिजल्ट को लेकर काफी असंतोष है तथा छात्रों ने वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन के माध्यम से कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। मौके पर जीएलए कॉलेज के अध्यक्ष विकास यादव ने कहा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अध्यापको के द्वारा चलाए जा रहे कोचिंग संस्थानों पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। यदि महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाओं का परिचालन होगा और अध्यापक यदि पूरे मनोयोग से छात्रों को पढ़ाएंगे तो निजी ट्यूशन या कोचिंग संस्थानों की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। मौके पर लक्ष्मी चंद्रवंशी महाविद्यालय की छात्रा ज्योति कुमारी ने शिकायत किया कि द्वितीय वर्ष के भौतिक शास्त्र के रिजल्ट में बहुत ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राओं का प्राप्तांक शून्य दिख रहा है जिससे छात्रों में असंतोष है। इस पर विश्वविद्यालय को तत्काल कदम उठाना चाहिए। फेडरेशन के जीएलए कॉलेज के जिला सचिव ने कहा यदि विश्वविद्यालय छात्रों की समस्या पर तत्काल विचार नहीं करता है तो फेडरेशन आंदोलन के लिए बाध्य होगा तथा यह छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ विषय है। अतः इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।  मौके पर जिला सचिव श्रवण कुमार सिंह, विकास यादव, विकास मेहता, अश्विनी कुमार साहू, आशुतोष कुमार, रोबिन कुमार, तिलक चंद, उपेंद्र कुमार, पीयूष कुमार, धनंजय गुप्ता, आशीष कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार, नवनीत कुमार, ज्योति कुमारी, शिखा कुमारी, पुष्पा शुक्ला, निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेनू कुमारी, श्वेता कुमारी, सुषमा कुमारी एवं अन्य कई छात्र उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US