ads
03 Dec, 2019
खूंटी में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा - बीजेपी सरकार ने डर के माहौल को विकास के माहौल में बदला
admin Admin

खूंटी : दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव को लेकर झारखंड में स्‍टार प्रचारकों का आना जारी है. जहां एक ओर बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस के राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने प्रचार किया, वहीं मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की नगरी खूंटी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया कि झारखंड के लोग लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान के प्रति कितना जागरूक हैं. उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नक्सलवाद पर लगाम लगाने का काम किया है. बीजेपी सरकार ने डर के माहौल को बदलकर विकास का माहौल कायम किया है.

पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्‍होंने उज्‍ज्‍वला योजना, आयुष्‍मान भारत योजना, पीएम आवास योजना का जिक्र करते हुये कहा कि बीजेपी सरकार ने गरीबों को सम्‍मान देने का काम किया है. हर घर शौचालय, हर गरीब का अपना पक्‍का घर देने की दिशा में सरकार काम कर रही है. 2022 तक हर गरीब का अपना पक्‍का घर होगा. 

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार में झारखंड का लगातार विकास हो रहा है. इससे पहले अस्थिर सरकार ने झारखंड के विकास को रोके रखा था. आपने स्थिर सरकार बनाया और सरकार ने आपके विश्‍वास पर खड़ा उतरने का काम किया है. उन्‍होंने लोगों से एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस के छत्‍तीसगढ़ मॉडल पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि आपके पड़ोस में जहां भाजपा की सरकार नहीं, वहां की स्थिति देख लीजिए. किसानों, पिछड़ों, आदिवासियों के साथ कांग्रेस ने झूठे वादे कर सरकार तो बना ली, लेकिन वादे को पूरा करने से दूर भाग रही है. लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. झारखंड जानता है कि कांग्रेस और झामुमो की राजनीति छल और स्वार्थ की राजनीति है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US