ads
30 Nov, 2019
वोटिंग के बीच लैंड माइंस विस्‍फोट, गुमला में नक्‍सलियों ने उड़ाया पुल
admin Admin

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच गुमला से नक्‍सलियों के उत्‍पात की बड़ी खबर आ रही है। वोटिंग से ठीक पहले गुमला के विशुनपुर-घाघरा में नक्‍सलियों ने ताबड़तोड़ तीन विस्‍फोट कर इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक घाघरा के कठठोकवा गांव में एक पुल को नक्‍सलियों ने लैंड माइंस विस्‍फोट कर उड़ा दिया है। इससे पहले नक्‍सल प्रभावित लातेहार के जंगलों में भी नक्‍सलियों ने बम विस्‍फोट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बावजूद यहां वोटरों का उत्‍साह बना हुआ है। यहां हर बूथ पर भारी संख्‍या में मतदाता अपना वोट देने पहुंचे हैं।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US