ads
28 Nov, 2019
30 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश,अवकाश के दिन घर में ना रहे, मतदान अवश्य करें : डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि
admin Admin

मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर जिले में 30 नवंबर शनिवार (मतदान के दिन) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस बाबत पत्र जारी कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने निर्देश दिया है कि पलामू  जिला अंतर्गत पड़ने वाले  75 पांकी,76 डाल्टनगंज, 77 विश्रामपुर, 78  छत्तरपुर एवं 79 हुसैनाबाद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान की तिथि 30 नवंबर निर्धारित है ऐसे में संपूर्ण जिले में अवस्थित सभी सरकारी कार्यालय व सार्वजनिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। ऐसी स्थिति में जिले में किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने का अधिकार रखता है, उसे मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा।

मतदान के दिन अवकाश मंजूर किए जाने के कारण व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कमी नहीं की जाएगी। यदि कोई नियोजक कानून में निहित प्रावधानों के अनुरूप दिए गए निर्देश का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा है कि जिले में पड़ने वाले पांचों विधानसभा क्षेत्र में मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। सार्वजनिक अवकाश घोषित होने से मतदाता बाहरी कार्य के दबाव में नहीं आएंगे। अवकाश होने से मतदाता, मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान करेंगे, इससे जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया है कि अवकाश होने के कारण वे अपने घरों में नहीं रहे, वे अपने मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य मतदान करें।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US