ads
21 Nov, 2019
नक्सलियों से मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड जवान शहीद
admin Admin

लातेहार : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-22 पर शुक्रवार देर शाम नक्सलियों के हमले में एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है. शहीद एसआइ का नाम सुकिया उरांव था.

घटना थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रुकइया मोड़ पर हुई है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने लोहरदगा की ओर जाने वाली रोड पर खड़ी पीसीआर वैन पर हमला किया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस वैन से गश्त पर थी. तभी नक्सलियों ने पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गयी.

डीआइजी अमोल वी होमकर ने कहा है कि सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई है और वह जांच के लिए घटनास्थल जा रहे हैं , जानकारी के अनुसार, पुलिस वैन से गश्त पर थी, तभी नक्सलियों ने पुलिस वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गयी, 50 से 60 राउंड फायरिंग नक्सलियों की ओर से हुई, करीब आधे घंटे से अधिक वक्त तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई, पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले, चंदवा थाना में पहुंची पुलिस वैन में एक और शव रखा हुआ है,बताया जाता है कि शव किसी उग्रवादी का है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US