02 Sep, 2019
मोहम्मदगंज से दो टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार
admin Admin

हुसैनाबाद: पलामू जिला मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो टीपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देशी पिस्तौल,प्रतिबंधित पर्चा व मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार उग्रवादी दिलीप चौहान व परवेज अंसारी पूर्व में अपहरण व लूट के मामले जेल जा चुके है। जानकारी के अनुसार पलामू के पुलिस कप्तान अजय लिडा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने ने उक्त दोनों उग्रवादियों को धर दबोचा। टीम का नेतृत्व हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने किया। इस संबंध में विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उक्त दोनों गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादियों के पास से प्रतिबंधित पर्चा व मोबाइल मिला है। इन दोनों उग्रवादियों को मोहम्मदगंज थाना से लगभग 5 किलोमीटर दूर काशी शोत डैम के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना कांड संख्या 36/2019 में मामला दर्ज किया गया है। विजय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दिलीप चौहान व परवेज अंसारी टीपीसी उग्रवादी संगठन के निशांत के साथ सक्रिय होकर कार्य करते थे। दिलीप पर पूर्व में भी लूट अपहरण का दो मामला दर्ज है। परवेज अंसारी पर तीन मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि पूर्व में ये दोनों जेल जा चुके है। जेल से छूटने के बाद दोनों अपराधियों ने क्षेत्र में छोटे मोटे विकास कार्यो में फोन कर पंचायत प्रतिनिधियों से लेवी मांगते थे। दिलीप एक वर्ष पूर्व काशी शोत डैम से टीपीसी उग्रवादियों के नाम पर मछली मारकर बाजारों में बेचने का काम करता था। इसी दौरान उसने आजाद नगर के समीप एक पिछड़ी जाति के परिवार के सदस्य को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बताया कि गिरफ्तारी दल में मोहम्मद गंज थाना प्रभारी अर्जुन कुमार, एएसआइ राज कुमार सिंह समेत कई पुलिस जवान शामिल थे। बाक्स: फोन पर धमकी देने वालों की दें जानकारी: एसडीपीओ हुसैनाबाद: हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि आम जनता फोन पर धमकी देने वालों के संबंध में पुलिस को अविलंब सूचना दें। अपराधियों व उग्रवादियों पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पहले भी पलामू के पुलिस कप्तान व हुसैनबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जनता से सहयोग करने की अपील कर चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया जा चुका है। इससे आम जनता उन्हें सूचना दे। सूचना गुप्त रखी जाती है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US