23 Aug, 2019
इलाज़ के लिए जा रहे मरीजों का हाल बेहाल, देखिये बदबूदार अस्पताल
admin Admin

पलामू : जिस देश मे स्वक्षता अभियान चल रहा है, चारो तरफ साफ सफाई किया जा रहा है. उस देश मे एक ऐसा अस्पताल है जहाँ गन्दगी और महक की वजह से मरीज तो छोड़िए डॉक्टर भी नही जाना चाहते. पलामू जिले के लेस्लीगंज अस्पताल से एक ऐसा लापरवाही का मामला सामने आया है जिसे जान हैरान होना स्वभाविक है, ग्रामीण इलाके से अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले लोग अस्पताल के बाहर बैठकर इलाज होने का इंतजार कर रहे हैं, खासकर डिलेवरी के लिये आने वाली महिलाओं को बाहर बैठकर इलाज के लिए बाट जोहना पड़ रहा है. दरअसल लेस्लीगंज अस्पताल परिसर में बदबू से लोग परेशान हैं. अस्पताल में विशेष साफ सफाई के जगह ऐसी स्थिति का उतपन्न होना कई सवाल खड़ा करती है.

ऐसा नही है कि अस्पताल में स्वीपर नही हैं, 4 स्वीपर होने के बावजूद अव्यवस्था का ये आलम पलामू में बेलगाम हो चुके कर्मियों की लापरवाही को उजागर करता है.

इलाज कराने के लिए आने वाले लोगो समेत अस्पताल की नर्स समेत अन्य कर्मी बाहर बैठकर बाट जोह रहे हैं की किसी तरह अस्पताल की सफाई हो जाये तो लोगों का मुकम्मल इलाज हो सके.

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US